किसान के बेटे ने की UPSC की परीक्षा पास

in #shamli2 years ago

किसान के बेटे ने की UPSC की परीक्षा पासIMG-20220530-WA0040.jpg
शामली-क्षेत्र के गाँव बनतीखेड़ा निवासी किसान के बेटे शिविन पुत्र सोहबीर ने UPSC-2021 की परीक्षा पास कर गाँव सहित जनपद का नाम रोशन किया,
शामली बाबरी थाना क्षेत्र के गाँव बनती खेड़ा मे किसान परिवार मे जन्मे शिविन ने आज UPSC की परीक्षा पर कर 525 वी रेंक हासिल की है 26 वर्षीय शिविन ने बनत स्थित देवी उमराकौर इंटर कॉलेज से 12 वी परीक्षा पास कर 2013 दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी से BSC फिजिक्स औनर से पास आउट किया, वर्ष 2019 CRPF असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन हुआ था लेकिन जोइनिंग नहीं की गयी थी, उसके बाद
2019 मे पहला इंटरव्यू UPSC के लिये दिया उसके बाद
तीसरा प्रयास का UPSC मे 525 वी रेंक प्राप्त की,
कुछ दिन पूर्व बीमारी के चलते शिविन के पिताजी का स्वर्गवास हो गया था,
शिविन व नितिन दो भाई है बड़ा भाई नितिन IIT कर अमोज़ीन कम्पनी मे जॉब करता है,
शिविन के बाबा रणवीर सिंह का कहना है की हमारे लिये बड़े गर्व की बात है की आज मेरे पोते ने गाँव व जनपद का नाम रोशन किया है हमारे गाँव पर परिवार को बहुत खुशी है