तेज आंधी बनी आम बाग के लिए मुसीब,

in #shamli2 years ago

aa-aa-l-b_1589302329.jpegशामली- देर रात बारिश के साथ आई आंधी ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है आम उत्पादक बागवान और ठेकेदारों की चिंता बढ़ गई वहीं बारिश ने सब्जियों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया लेकिन गन्ने की फसल को फायदा है जिले में आम की फसल का रकबा करीब 12 सौ हेक्टेयर है फरवरी में इस बार तापमान थोड़ा कम था और ऐसे में बोर प्रभावित हुआ बोर आया तो तापमान बहुत अधिक बढ़ गया था जिससे आम कम बने कम उत्पादन को देखते हुए बाघ मालिक हो ठेकेदार परेशान थे दरअसल काफी बागवान बाबू को ठेके पर दे देते हैं 1 सप्ताह में कई बार तेज हवा चल चुकी है इससे पहले भी आने से नुकसान किया था देर रात भी आंधी काफी तेज थी इससे भारी मात्रा में आम पेड़ों से नीचे गिर गए बारिश आंधी के बीच भी ठेकेदार बागों में पहुंच गए कच्चे आमों को उनके द्वारा इकट्ठा किया गया जिन्हें मंडी में भेजा जाएगा पक्के आम के मुकाबले कच्चे आम के दाम काफी कम मिलते हैं