मिड डे मिल के पैसे बढ़ाने की विधायक ने की मांग

in #shamli2 years ago

शामली। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी IMG-20220524-WA0013.jpgने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बढती महंगाई में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दिए जाने वाले मध्याहन भोजन योजना की धनराशि बढाये जाने की मांग की।
मंगलवार को सदर विधायक प्रसन्न चैधरी ने विधानसभा सत्र में बोलते हुए कहा कि शामली जनपद में 653 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय है। जिनमें मध्याहन भोजन योजना के तहत बच्चों को निशुल्क भोजन दिया जाता है। शासन ने प्राथमिक स्तर पर 4.97 रूपये और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 7.45 रूपये प्रति छात्र की दर से भोजन के लिए तय की गई राशि दी जा रही है। यह लागत 2020 से लागू हुई थी। दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इसमें कोई वृद्धि नही हुई है। जबकि खाद, तेल, दूध, गैस, दाल आदि सभी चीजों के दाम दो वर्ष में दो गुणा हो गए है। ऐसे में बच्चांे को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का अंदाजा नही लगाया जा सकता। मध्याहन भोजन योजना में प्रतिवर्ष लगात मूल्य में वृद्धि होती थी, लेकिन दो वर्षो से कोई पैसा नही बढाया गया। उन्होने बच्चों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की लागत मूल्य में वृद्धि करने की मांग की।