विधायकों का विधानसभा में प्रदर्शन

in #shamli2 years ago

IMG-20220523-WA0019.jpgशामली। रालोद विधायकों ने विधानसभा सत्र के पहले दिन बढती बेरोजगार, बकाया गन्ना भुगतान, आवारा पशु व बिजली बिलों का मुददा उठाते हुए तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन किया है। उन्होने प्रदेश सरकार से किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की है।
सोमवार को लखनऊ विधानसभा सत्र के पहले दिन सदर विधायक प्रसन्न चैधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने रालोद विधायकों के साथ किसानांे की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। सदर विधायक प्रसन्न चैधरी ने बताया कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान न होने से किसान परेशान है। बिल जमा न होने से लगातार किसानों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है। आवारा पशु किसानों की फसल को बर्बाद कर देते है। यही नही आवारा पशुओं की चपेट में आने से कई किसानों की मौत हो चुकी है। बढती बेरोजगार और महंगाई युवाओं को कमजोर कर रही है। युवाओं को रोजगार चाहिए और आम आदमी को महंगाई से मार से निजात चाहिए। उन्होने सभी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नही होगा रालोद विधायकों को आन्दोलन जारी रहेगा।