शामली की कांधला पुलिस के हाथ लगी फिर बड़ी सफलता

in #shamli2 years ago

IMG-20220805-WA0011.jpgकांधला मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम व पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने एक कन्टेनर से 1000 पेटी देशी शराब की बरामद करने के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने एक रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस के साथ लाखों रूपए की नगदी बरामद की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
शनिवार को आबकारी विभाग को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक टाटा कैंन्टर बंद 6 टायरा में भारी मात्रा में अवैध शराब तरस्करी के लिए जा रही है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बुढाना मार्ग पर भभीसा चौकी के समीप घेराबंदी कर हरियाणा की और से आ रहे कैन्टर को रोक लिया। जिसमें चैकिंग के दौरान पुलिस को 1000 पेटी देशी शराब रसभरा संतरा ब्राण्ड हरियाणा मार्का बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पेटी में 50 पव्वे थे। इसके बाद पुलिस ने एक सैलेरियों कार व एक सेंटों कार को भी रोककर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए अभियुक्तों के पास से एक रिवाल्वर 32 बोर मय 05 जिंदा कारतूस 32 बोर व लगभग एक लाख सात हजार रूपए की नगदी के साथ आठ मोबाइल फोन बरामद किए है। पकडे गए अभियुक्तों ने अपना नाम रणबीर पुत्र रमेश निवासी मनीरपुर थाना राई, सोनीपत, सुमित कुमार पुत्र फुलकबार निवासी हलालपुर थाना खरखौदा, रविन्द्र पुत्र नर सिंह निवासी सपीहाबाद थाना कुण्डली, सोनीपत, त्रिवेणी पुत्र होशियार सिंह निवासी सपीहाबाद थाना कुण्डली जनपद सोनीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि पकडी गई शराब जनपद मुजफ्फरनगर में सप्लाई होनी थी। पुलिस पकडे गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

Sort:  

Good job by police

Please follow me and like my News 🙏💐