वकील मलिक मुसलमान हैं पर शिव भक्ति में कांवड़ यात्रा पर भी जाते हैं

in #shamli2 years ago

maha.webp

"मैं नमाज़ पढ़ता हूँ, लेकिन शिव भक्त भी हूँ. पाँच बार हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर गया हूँ. इस बार छठी बार कांवड़ यात्रा पर जाने की इच्छा है. मुझे कुछ शरारतियों से डर है कि कहीं मेरे परिवार और बच्चों पर कोई परेशानी न आ जाए. इसलिए डीएम शामली को पत्र सौंपकर सुरक्षा की मांग की है.

बातें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शामली ज़िले के गाँव भैंसवाल निवासी वकील मलिक ने कही.

वकील मलिक इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि वे मुसलमान होने के बावजूद शिव भक्त होने का भी दावा करते हैं.

वह पाँच बार कांवड़ ढो चुके हैं और इस बार फिर से 22 जुलाई को कांवड़ लाने हरिद्वार जा रहे हैं.

हालांकि, इस बार उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए शामली की ज़िलाधिकारी को एक पत्र सौंपा है. उसमें उन्होंने शरारतियों के डर से आशंका जताते हुए डीएम से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

शामली एसडीएम विशु राजा ने बीबीसी हिंदी को बताया, "वकील नाम का एक व्यक्ति सुरक्षा को लेकर डीएम मैडम से मिला था. वह पाँच साल से कांवड़ लाता है. उसे कांवड़ यात्रा में कोई परेशानी न हो या फिर गाँव में उसके परिवार को कोई परेशानी न हो, इस बारे उसने एक पत्र सौंपा है.''

उन्होंने आगे कहा, ''हमारी तरफ़ से वकील की सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई है. वैसे गाँव में तो किसी को भी वकील की इस कांवड़ यात्रा से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यात्रा के दौरान भी वह सुरक्षित रहे, इसे लेकर अधीनस्थों को निर्देश दिया गया है."

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐

Like to my posts and follow me plz

Vote for my all post 😃