आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस कर्मचारियों ने शपथ ली

in #shamli2 years ago

आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस कर्मचारियों ने शपथ ली

आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस कर्मचारियों ने आतंकवाद से निपटने की कसम खाई।
देशभर में 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश में शांति और सद्भाव को बढ़ाना है। आतंकवाद के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाते हुए युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। इसी आतंकवादी दिवस पर थानाभवन थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। हम निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव एवं सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।IMG-20220521-WA0055.jpg