ठेले संचालक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

in #shamli2 years ago

ठेले संचालक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

ठेले पर आम बेचकर अपना गुजर-बसर करने वाले ठेले संचालक ने थाने पहुंच एक व्यक्ति पर आम लेकर पैसे ना देने और मारपीट कर भगा देने का आरोप लगा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

थाने पर रोते बिलखते पहुंचे थानाभवन निवासी मोबीन ने पुलिस को बताया कि साहब मैं गरीब आदमी हूं और मैं ठेले पर आम बेचकर अपने परिवार का लालन पालन कर रहा हूं। मैं थानाभवन के ही चमड़ा पीठ की तरफ अपने ठेले पर आम बेच रहा था। वही चमड़ा पीठ निवासी मुस्तकीम ने मुझसे 5 किलो आम ले लिए जब मैंने मुस्तकीम से पैसे मांगे तो उसने मुझे गाली गलौज करते हुए वहां से भाग जाने की धमकी दी। जब मैं ने विरोध किया तो मुस्तकीम ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरी बेइज्जती कर डाली। मोबीन की शिकायत के बाद पुलिस ने मोबीन को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Screenshot_20220530-091216_Gallery.jpgScreenshot_20220530-091216_Gallery.jpg