सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

in #shamli2 years ago

IMG-20220918-WA0076.jpg
थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
शामली जनपद के थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार के दिन स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए पहुंचे। थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज नवजीत सिंह बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में आंख नाक कान गले से संबंधित बीमारियों की निशुल्क जांच की गई है। वहीं लोगों के रक्त की जांच की गई है। कई प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सक भी स्वास्थ्य मेले में मौजूद रहे। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मेले में टीबी के मरीजों के लिए भी विशेष जांच का प्रबंध किया गया है। वहीं मेले का शुभारंभ करने पहुंचे बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा चल रहा है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में जगह-जगह विशेष स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है।