राम ने चलाया बांण तो जल उठा बुराई का प्रतीक रावण

in #shamli2 years ago

विजयदशमी के दिन बुराई के प्रतीक के रूप में बनाए गए रावण के पुतले को दहन किया गया। हजारों लोग रावण दहन से पहले मेले में पहुंचे और मेले का आनंद लिया।

जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र में संत बूढ़ा बाबू तालाब के पीछे रावण दहन स्थल पर विजयदशमी के दिन बुराई के प्रतीक के रूप में रावण के पुतले को बनाया गया था। वही इस अवसर पर अनेकों चाट पकौड़ी एवं खिलौने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकान को मेले में लगाया था। वही बच्चों के लिए कई प्रकार के झूलों का भी आयोजन यहां किया गया था। रावण दहन से पहले लोगों ने चाट पकौड़ी खाई और मेले का खूब आनंद लिया वहीं शाम के समय विधि विधान से रामलीला का संक्षिप्त मंचन करते हुए श्री राम ने रावण के पुतले में अग्नि से भरा बाण मारा तो बुराई के प्रतीक के रूप में खड़ा रावण का पुतला धू-धू कर जल गया। वही थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी में भी रावण के पुतले का दहन किया गया इस अवसर पर आसपास के क्षेत्र से हजारों लोग रावण दहन के इस नजारे को देखने पहुंचे।VideoCapture_20221005-225352.jpg