स्वयं रोजगार से होगा महिलाओं उत्थान

in #shamli2 years ago

शामली जनपद के उन तहसील क्षेत्र के गांव हथछोया स्थित देवस्थली विद्यापीठ में प्रेम कुल मिशन ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण केंद्र की स्थापना की गई इस अवसर पर मिशन के संस्थापिका पिंकी पवार ने कहा बिना आर्थिक आत्मनिर्भरता के महिलाओं का सशक्तिकरण एक कोरी कल्पना है महिलाओं के हाथ में धन आने से ही उनका सशक्तिकरण संभव है महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए उनका उधर मत होना जरूरी है सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर ऐसे हुनर है जिनके समाज में अत्यधिक मांग है तथा इसके लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं पिंकी पवार ने देवस्थली महिला सशक्तिकरण केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस केंद्र पर महिलाओं को सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर जैसे कार्यों का प्रशिक्षण देकर चले रोजगार शुरू करने में मदद की जाएगीIMG-20220424-WA0012.jpg