शाजापुर एसपी जगदीश डाबर की बड़ी कार्रवाई कंजर डेरु पर दबिश लाखों का माल जप्त

शाजापुर मप्र-कंजर डेरों पर पुलिस की ऐतिहासिक बड़ी कार्यवाही

मध्यरात्रि लगभग 3:00 बजे श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन उज्जैन एवं श्री अनिल सिंह कुशवाह उप पुलिस महा निरीक्षक, उज्जैन रेंज उज्जैन के मार्गदर्शन में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर के नेतृत्व में करीब 270 पुलिसकर्मी, जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 उप पुलिस अधीक्षक, 12 निरीक्षक, 56 उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक, 196 प्रधान आरक्षक व आरक्षक शामिल हुए।
पुलिस द्वारा जिला शाजापुर के मुख्य कंजर डेरे रूल्कि, माधोपुर, देवड़ा एवं मखावद की 04 टीमें बनाकर घेराबंदी की गई तथा घेराबंदी से पहले गांव से निकलने वाले रास्तों को कटअप पार्टी लगाकर बंद किया जाकर दबिश दी गई। प्रत्येक टीम में 65 से 70 कर्मचारी/अधिकारी शामिल हुए।
दबिश में मकानों के सर्च के दौरान चोरी एवं अन्य अपराधों की 51 मोटर साइकल, 10 मोटर पंप, 04 बंडल बिजली केबल, 02 वाशिंग मशीन एवं 115 पेटी देसी शराब जप्त की गई। 10 कंजरो को हिरासत में लिया जाकर इनसे कुल तीस लाख रूपए की अनुमानित संपत्ति जप्त की गई है। कंजरो द्वारा ट्रकों से कटिंग करके लोगों को लूटकर, चोरी करके एवं अलग-अलग तरीकों से उक्त संपत्ति अर्जित की है।
इस कार्रवाई से कंजरो में काफी हड़कंप मचा है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।