शाजापुर में आज आरटीओ विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 स्कूल वाहनों को ज़ब्त कर चालानी कार्रवाई की,

in #shajapur2 years ago

शाजापुर में आज आरटीओ विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिना फिटनेस परमिट के साथ नियमों का मख़ौल उड़ा कर चल रही 5 स्कूल वाहनों को ज़ब्त कर चालानी कार्रवाई की, IMG_20220722_204327.jpgशहर के विभिन्न स्कूलों में संचालित हो रही इन स्कूल बसों ,मैजिक औऱ अन्य वाहनों में चेकिंग के दौरान कई अनियमितता पाई गई और जिन बसों का परमिट नही पाया गया उन्हें जब्त कर लिया गया, निजी और केंद्रीय विद्यालय के बाहर हुई इस पूरी कार्रवाई के बाद स्कूल वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई मैजिक वाहन, ऑटो और बसें समय से स्कूल ही नही पहुँचे इससे बच्चों को परेशान होना पड़ा, वही आरटीओ विभाग ने जब्त की बसों से पहले बच्चों को छुड़वाया फिर बसें खड़ी करवाई, आरटीओ विभाग का कहना था कि स्कूल बसे ओर वाहन नियमों का उल्लंघन करके संचालित हो रहे है, छोटे-छोटे बच्चों के परिवहन में इस तरीके की लापरवाही भारी पड़ सकती है इसलिए विशेष अभियान चलाकर स्कूल बस को चेक किया जा रहा है इस पूरी कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस विभाग का अमला भी साथ मौजूद रहा !