होमगार्ड एवं एनडीआरएफ के के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

in #shajapur2 years ago (edited)

IMG-20220519-WA0046.jpg
एंकर।।।शाजापुर के स्थानीय चिलर डैम में आज होमगार्ड एवं ndrf की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
रेस्क्यू डेमो के दौरान होमगार्ड टीम ने पानी में डूब रहे व्यक्ति को बिना बोट तथा अन्य संसाधन के ही रस्सी के सहारे बचाने का प्रदर्शन किया।

वीओ।।। लाइफ जैकेट और रस्सी के सहारे डूबते व्यक्ति को बचाया जा सकता है। मौके पर टीम नहीं है ऐसे में व्यक्ति के डूबने की सूचना पर किस तरह के रिएक्शन मिलते हैं इसका भी नजारा दिखाया गया। इस मौके पर होमगार्ड कमांडो नम्रता सरवाते ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से जान और माल का काफी नुकसान होता है। यदि समय रहते आपदाओं का समुचित प्रबंधन कर लिया जाए तो न सिर्फ नुकसान को बचाया जा सकता है बल्कि जनहानि भी रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मानव निर्मित आपदाओं के कारण भी ज्यादा नुकसान होता है। इसके लिए समुदाय को जागरूक कर प्रशिक्षित करना जरूरी है। बाढ़ जैसी आपदा में स्थानीय तौर पर प्रबंधन करना जरूरी है आपको बता दें कि शाजापुर में 3 दिनों से मॉक ड्रिल का आयोजन चिलर डैम पर किया जा रहा था जिसका आज आखिरी दिन था