एफएलएन प्रशिक्षण की तैयारी पूर्ण.

in #shajapur2 years ago

IMG-20220523-WA0038.jpgमोहन बड़ोदिया - जनपद शिक्षा केंद्र मोहन बड़ोदिया में कक्षा पहली व दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रथम चरण बेच एक एवं दो का प्रशिक्षण कल दिनांक 24 से प्रारंभ होकर 28 मई 2022 तक चलेगा । जिसमे कुल 76 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे,प्रशिक्षण देने के लिए ब्लॉक स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में रमेशचंद्र मालवीय,गोविंद पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, एवं सुनील पाटीदार राज्य स्तर भोपाल से पांच दिवसीय प्रशिक्षण लेकर के मोहन बड़ोदिया ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मीटिंग में सम्मिलित हुए । प्रशिक्षण की पूर्व तैयारी समीक्षा बीआरसी गोकुलप्रसाद कुलमिया के नेतृत्व में जिला प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी एवं राज्य अंकुर समूह के निर्देशानुसार पूर्ण कर ली गई है । प्रशिक्षण 2 कक्षों में संचालित होगा, प्रशिक्षण प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 4:30 बजे तक चलेगा । कल होने वाले प्रशिक्षण की तैयारी के संबंध में बीआरसी गोकुलप्रसाद कुलमिया की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन बीआरसी कार्यालय में किया गया,जिसमें चारों प्रशिक्षक के अलावा बीएसी लखनसिंह मंडलोई, गोरेलाल सूर्यवंशी, बद्रीलाल अहिरवार, जनशिक्षक प्रेम भारती, करणसिंह भिलाला, रामचंद्र मालवीय, अंकुर समूह से बालचंद कारपेंटर (भोपाल),एमआईएस भूरेलाल राठौर, धर्मसिंह लववंशी एवं दुर्गाप्रसाद वर्मा उपस्थित रहे ।