पूर्व मंत्री और उनके पुत्र की छवि धूमिल करने की साजिश एक सामान्य दुर्घटना को तूल देने की कोशिश

in #shajapur2 years ago

पूर्व मंत्री और उनके पुत्र की छवि धूमिल करने की साजिश
एक सामान्य दुर्घटना को तूल देने की कोशिश, रोहिताप के साथ इंदौर के लोगों ने की मारपीट
शाजापुर- भोपाल-इंदौर हाईवे पर आष्टा के समीप दो गाडिय़ों की टक्कर के बाद मारपीट की गई. इस मामले में शाजापुर के रोहिताप सिंह कराड़ा गाड़ी में अकेले थे और उनके साथ इंदौर के कुछ लोगों ने मारपीट की. रोहिताप सिंह, पूर्व मंत्री हुकुमसिंह के पुत्र हैं. ऐसे में उनकी छवि खराब करने के लिए मामले को तूल दिया जा रहा है. मामला सामान्य एक्सीडेंट का था.
गौरतलब है कि इंदौर-भोपाल हाईवे पर आष्टा के समीप गाड़ी में अकेले आ रहे रोहिताप सिंह कराड़ा को इंदौर के कुछ लोगों ने गाड़ी में टक्कर मारी. इसको लेकर दोनों में बहस हुई. रोहिताप सिंह कराड़ा गाड़ी में अकेले थे और जिस गाड़ी से टक्कर हुई, उसमें तीन लोग थे. तीनों लोगों ने गाड़ी की टक्कर होते ही रोहिताप सिंह के साथ मारपीट की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया. क्योंकि रोहिताप के पिता हुकुमसिंह कराड़ा पूर्व मंत्री और शाजापुर विधायक हैें. उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के उद्देश्य से मामले को तूल दिया जा रहा है. इस संबंध में रोहिताप ने मीडिया को बताया कि उनकी गाड़ी से इंदौर के कुछ लोगों की टक्कर हुई, उसके बाद उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. लेकिन मेरी छवि खराब करने के उद्देश्य से इस घटना को तूल दिया जा रहा है. इस संबंध में रोहिताप ने बताया कि इंदौर के जिन लोगों की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, उन लोगों ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ 10 से 15 लोग थे, जबकि गाड़ी में मैं अकेला था और मेरे पास कोई हथियार भी नहीं था. मैंने खुद पुलिस को सूचना दी.