किसान भाई, उपार्जन की राशि नहीं मिलने के कारणों का अविलंब निराकरण करवाएं

in #shajapur2 years ago

अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने किसानों से अनुरोध किया है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के जिन किसानों को गेहूं उपार्जन की राशि का विभिन्न कारणों से अभी तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, वे अपनी बैंक शाखा में जाकर भुगतान नहीं होने से संबंधित कारणों का अविलंब निराकरण कराएं ताकि उन्हें राशि का भुगतान हो सके।
भुगतान में विलंब होने के कारणों एवं समाधान की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन ने बताया कि किसान भाई एकाउण्ट क्लोज होने पर नये खाता खुलवाये तथा अपने-अपने उपार्जन केन्द्र पर जाकर बैंक खाता नंबर सीडिंग कराएं। इसी तरह आधार से सीडिंग न होने पर आधार अपडेट कराएं एवं एनपीसीआई से मेप कराएं। आधार नंबर डी-सीड होने पर आधार अपडेट कराएं और एनपीसीआई से मेप कराएं। काफी समय से लेन-देन नहीं होने पर बैंक में एकाउण्ट को एक्टिव कराएं। खाते का संचालन बंद होने पर बैंक में एकाउंट को एक्टिव कराएं। खाते में राशि जमा/निकासी अधिकतम सीमा तक पहुंचने पर बैंक में पेनकार्ड, आधार कार्ड के साथ एकाउंट को अपग्रेड कराएं तथा ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाएं।