बीजेपी की मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना सिर्फ मिलावटी और दिखावटी : राजेश सिसनोरिया

in #shajapur2 years ago

IMG-20220521-WA0047.jpgशाजापुर शहरी क्षेत्रों में लंबे अरसे से शासकीय भूमि पर काबिज भूखंड धारकों को भू अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमियों पर काबिज पात्र हितग्राहियों को आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान भू अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण किया गया। शाजापुर जिला मुख्यालय के एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों द्वारा देखा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमओ राकेश चौहान, दिनेश शर्मा, प्रदीप चंद्रवंशी, विजय जोशी, विपिन कसेरा, राजेश तोमर, दीपक वर्मा एवं सहायक भू-अभिलेख अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय भी उपस्थित थे।

_ _ _ _ आम आदमी पार्टी ने किया कटाक्ष__ __ _
आम आदमी पार्टी के राजेश सिसनोरिया ने मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना पर बीजेपी प्रशासन को घेरते हुवे कटाक्ष किया है और कहा कि बीजेपी पूर्णतह प्रशासन में फेल है। इससे ना शिक्षा विभाग संभला जिससे लोग शिक्षितों जैसा व्यवहार करे, ना चिकित्सा विभाग संभला आज भी जिले में बीमारियों का ईलाज झाड़ फूंक और जातराओ से हो रहा है, ना पंचायती विभाग संभला, ना न्यायपालिका आज भी थाने में और कोर्ट में नोट से न्याय मिलता है, ना राजस्व विभाग जिसमें हजारों मामले पड़े है जमीन विवाद के लेकिन बीजेपी अपने ही लोगों को योजना का फायदा दिलाती है, अन्य के नाम तो नाम मात्र होते है। जैसे जिला रोजगार मिले में लोन वितरण के समय हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं को ही सरकारी योजनाओं का फायदा दिया गया। शिवराज सरकार के सभी विभागों में खुद भ्रष्टाचार हुआ है। इसमें जिला कलेक्टर भी कुछ नही कर सकते उनके ऊपर भी नेता नगरी हावी है। जो जिला प्रशासन के अधिकारियों पर दबाव बनाती है। हाल ही में जो मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना चलाई जा रही है। इसमें आम जनता जानती है की योजना का फायदा किसे दिया जा रहा है। प्रदेश के अन्य इलाकों में आदिवासियों को उनकी हजारों वर्ष पूर्व के कब्जे से हटाकर उनकी जमीन उद्योगपतियों को बेची गई। इससे साफ होता है की बीजेपी सिर्फ अपने चुनाव चंदा देने वालो और नेताओ को ही फायदा पहुंचा रही है।