राजस्व सेवा अभियान में 26 मई को ग्राम सरसोदिया और विरागाव में शिविर आयोजित हुआ ।

in #shajapur2 years ago

IMG-20220526-WA0029.jpgकलेक्टर दिनेश जैन द्वारा ग्रामीणों की राजस्व संबंधी शिकायतों, समस्याओं एवं कार्यों के निराकरण के लिए जिले में राजस्व सेवा अभियान का द्वितीय चरण 18 अप्रैल से 30 जून 2022 तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की प्रति गुरुवार को राजस्व अधिकारियों द्वारा चयनित ग्रामों में कैम्प लगाकर राजस्व संबंधी आवेदनों/ शिकायतों का निराकरण किया जाता है, इसी तारतम्य में आज 26 मई गुरूवार को मोहन बड़ोदिया तहसील के ग्राम सरसोदिया और वीरागांव में कैम्प लगाया गया , ग्राम सरसोदिया में कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 03 का मोके पर ही निराकरण किया गया । ग्राम सरसोदिया में राजस्व शिविर में राजस्व विभाग से आरआई, ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमनारायण जी ,पंचायत सचिव गोकुल सिंह ,ग्राम रोजगार सहायक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।