विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

in #shajapur2 years ago

ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए नगरीय निकाय नागरिकों के लिए नगर के प्रमुख स्थानों एवं चौराहों पर शुद्ध पेयजल के लिए प्याऊ लगाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये।

  कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि शाजापुर नगर पालिका द्वारा जिन-जिन मदों में शुल्क की बढ़ोतरी की है उसकी जानकारी लेकर आएं। शहर की सड़कों का समुचित संधारण करें तथा खराब सड़कों की मरम्मत कराएं। त्यौहारों के दौरान नगर में साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नगर में प्रात: 6.00 बजे से 8.00 बजे तक सफाई का काम पूरा हो जाना चाहिये। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं ई-गवर्नेंस मैनेजर को निजी विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को निजी भूमि पर शहतूत पौधा रोपण कर मलबरी रेशम कृमि पालन करने के लिए कम से कम 100 कृषकों के ऑनलाइन पंजीयन कराने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिये कि वे प्रगतिशील किसानों को शहतूत के पौधे लगाकर रेशम कृमि पालन के लिए प्रेरित करें। जिला पंचायत के अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ग्राम गौरव दिवस के संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाएं और व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराएं। जिला पंचायत, कृषि विभाग तथा एलडीएम 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। कलेक्टर ने कृषि उपसंचालक को निर्देश दिये ‍कि सक्षम किसानों को रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण के लिए प्रेरित करें। वर्तमान में डीएपी उर्वरक का पर्याप्त मात्रा में स्टाक है। कलेक्टर ने जिला रोजगार अधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे रोजगार मेले के आयोजन की तैयारी करें। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को जोड़ें। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि जन्म लेने वाले सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जारी होना चाहिये। महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से डाटा एकत्रित करें। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर चल रहे गेंहूं उपार्जन कार्य का सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों को रेरा द्वारा दिये गये आदेश के पालन करने, चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ई-गवर्नेंस मैनेजर को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जहां-जहां भी पब्लिक इवेंट होते हैं, वहां उर्जा साक्षरता के लिए कैम्प लगाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने वाले अधिकारियों से कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन के लिए सोलर पैनल लगवाएं जा सकते हैं। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन के प्रकरण बनाने एवं संगठित रूप से क्राईम करने वाले माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने खनिज अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सस्ती दर पर रेत उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाएं। ईट स्मार्ट सिटी चेलेंज के लिए नगरीय क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों एवं सड़कों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के निर्धारण एवं स्वच्छता का पालन कराने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण स्वीकृति के लिए यदि कार्यालयीन स्टाफ द्वारा किसी प्रकार की राशि मांगी जा रही हो तो उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इस मौके पर अमृत सरोवर योजना एवं पुष्कर धरोहर योजना के तहत स्वीकृत कार्य की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक को कलेक्टर ने आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित की गई राशि वास्तव में हितग्राहियों तक पहुंची या नहीं इसका वेरिफिकेशन संबंधित विभाग करें।

  इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की गई।![FB_IMG_1650290405886.jpg](https://images.wortheum.news/DQmUYnspaLxnUMJjcByRZovPK8A3tFVBUJQUqoerLZieXSN/FB_IMG_1650290405886.jpg)