नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1632 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

in #shajapur2 years ago

विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत और आयुष्मान योजना के तहत ग्रामीणों के नि:शुल्क ईलाज के लिए मो. बड़ोदिया विकासखंड स्तर पर आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम गोविंदा से आए दिव्यांग गुमान पिता रतन की दिव्यांगता की जाँच कर यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं ग्राम गोविंदा की राधिका पिता विक्रम की मानसिक दिव्यांगकता की काउंसलिंग करने के निर्देश कलेक्टर श्री जैन ने स्वास्थ विभाग के अधिकारी को दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति ईलाज कराने आ रहे हैं, उनका अच्छे तरीके से स्वास्थ्य परीक्षण करें।

स्वास्थ्य मेले में कुल 1632 व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य जाँच व उपचार का लाभ लिया गया। इस शिविर में हजारों ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई और ईलाज किया गया। शिविर में नेत्र, डेंटल, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, शिशु रोग, नाक-कान-गला, हड्डी रोग, मानसिक रोग, गला रोग, सामान्य रोग आदि के इलाज के लिये विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित थे। साथ ही सभी उम्र के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण भी किया गया। शिविर में टीबी स्कीनिंग हेतु एक्सरे जांच एवं लेब संबंधी जाँच की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं भी दी गई।

स्वास्थ मेले में रजिस्ट्रेशन काउंटर, मोबाईल हेल्थ टीम-आरबीएसके, एनसीडी-एण्ड टीबी स्क्रिनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, ब्लड जाँच, ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन काउंटर, स्कीन संबंधी बीमारी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य संबंधी आईईसी, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खाद्य विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए गये थे।

इस अवसर पर श्री संतोष बराड़ा, श्री दिनेश शर्मा, श्री आशुतोष श्रीवास्तव, श्री जगदीश पाल सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर निदारिया, ब्लाक मेडिकल ऑफीसर डॉ. अजीत राव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री लालसिंह परमार तथा जिला स्वास्थ्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रकाश पण्डित, नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवार भी मौजूद थे।
FB_IMG_1650473356115.jpg