ब्रेकिंग न्यूज़:-अभी भी कुछ खनन माफिया बेखौफ है चौंकाने वाली खबर

in #shahjahanpur2 years ago

IMG_20220530_162014.jpgशाहजहांपुर। सूबे में भ्रष्टाचार पर वार करने के लिए योगी-0.2 सरकार के बनते ही ऐसे लोगों के हाथ-पांव फूल गए जिनका भ्रष्टाचार से चोली दामन का साथ रहता था। योगी सरकार की सख्ती के बाद भी ढ़ोगी किस्म के लोग सरकार के सिर पर बदनामी का ठीकरा फोड़ने पर आमादा है। इन्ही ढोंगियों की वजह से जनपद में जमकर बालू मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन अधिकारी की मिलीभगत से जनपद में अबैध रूप से जमकर खनन हो रहा है। वही प्रशासन इस ओर अपना ध्यान नही दे रहा है। वही सूत्रों की माने तो बाहर जनपद से आ रही बालू गिट्टी मौरंग की गाड़ियों की एंट्री के एवज में हजारों रुपये का सुविधा शुल्क बसूला जाता है। वही खनन विभाग के अधिकारी ने अपना एक गुर्गा छोड़ रखा है जो खनन माफियाओं से मिलकर पूरे जनपद में बालू मिट्टी का अबैध खनन का कारोबार करवा रहा है। अबैध मिट्टी बालू खनन से जहां एक ओर सरकारी राजश्व की हानि हो रही है। तथा दलाल व माफिया अपनी जेबें भर रहे है।