महानगर में बैंक व मैरिज लान की बजह से लग रही जाम

in #shahjahanpur2 years ago

शाहजहाँपुर। महानगर में बैंकों की बजह से जाम की समस्या बनी रहती है। नगर में लगभग सभी बैंकों की पार्किंग सड़कों पर ही चल रही है। जिससे ग्राहकों की बाइकें सड़क पर पार्क की जाती है जिससे आवागमन में बाधा उतपन्न होती है। महानगर के छोटे चौक स्थित पंजाब बैंक (ओरियंटल बैंक) के बाहर सड़क पर बाइके खड़ी रहती है जिससे पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे राहगीर दोपहरी में कड़ी धूप में घण्टों सड़क पर जाम में फंसे रहते है। वही शहर के तमाम मॉल भी बिना पार्किंग के चल रहे है। बहादुरगंज स्थित सिटी कार्ट के बाहर बिजली के दो पोल सड़क किनारे लगा दिए गए जिससे वहां अतिक्रमण हो गया और सड़क पतली हो गई। वहां भी जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अतिरिक्त शहर के अंदर अधिकतर मैरिज लान भी बिना पार्किंग के संचालित हो रहे है जब सहालग का सीजन चलता है तो शहर से निकलना मुश्किल हो जाता है। जबकि मैरिज लान से सरकार को कोई टैक्स भी नही मिलता है और मैरिज लान स्वामी पूरी सड़क पर वाहन पार्किंग कराते है। वही शहर के अधिकतर नर्सिंग होम में आने बाले मरीजों के तीमारदार अपना वाहन सड़क पर ही पार्क करते है। प्रशासन को इनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए जिससे शहर के अंदर जाम की समस्या से निजात मिल सके।