शहडोल 23 मई 2022- कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई।

in #shahdol2 years ago

शहडोल 23 मई 2022- कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। T1-240522034723101.jpegजनसुनवाई कार्यक्रम में उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय एवं संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने लोगों की समस्याए और शिकायते सुनी। जनसुनवाई में शहडोल के वार्ड नं. 14 निवासी श्री संजय जैन ने आवेदन करते हुए बताया कि ग्राम सोहागपुर स्थिति भूमि खसरा नं 1935/2 जो मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग की जमीन है, भूमि खसरे में दर्ज है यह भूमि वार्ड नं 14 बाल सम्प्रेषण गृह किशोर न्याय बोर्ड से लगी हुई है जो शासकीय तालाब का बीटा भी है उक्त भूमि पर पूर्व में कई लोंगो द्वारा अवैध कब्जा किया था, नागरिकों द्वारा तालाब को पाटकर पक्का आवास निर्माण प्रारंभ कर दिया गया और मना करने पर अभद्र गली गलौज करते है। श्री संजय जैन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को रोकने की कार्यवाही करने का आग्रह किया। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने तहसीलदार सोहागपुर को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में संुदारियाबाई प्रधान प्रशासकीय समिति सुडवार जनपद पंचायत गोहपारू ने आवदेन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सुडवार में आए दिए बिजली बोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिसके कारण गांव में बिजली नही रहती है, कम बोल्टेज के कारण मोटरपंप भी नही चलता है, इस हेतु सुडवार में 15वें वित्त आयोग की राशि से नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। विद्युत विभाग द्वारा तकनीकी स्वीकृत भी जारी कर दी गई है किन्तु 15वंे वित्त आयोग की राशि से नया ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश नही दिये जा रहे है। उनका कहना था कि आदेश जारी होने ग्राम पंचायत सुड़वार में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। उपायुक्त राजस्व ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु शिकायती पत्र प्रेषित किया। जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई। जनसुनवाई में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरएस भील,संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सहदेव मरावी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।