ग्रामीणों की समस्याओ को दृष्टिगत रख क्षेत्रीय अधिकारी करें कार्य- मनीषा सिंह

in #shahdol2 years ago

शहडोलIMG-20220901-WA0021.jpg - जिले के जनपद पंचायत बुढार अन्तर्गत ग्राम केशवाही में आज लोक कल्याण शिविर सह जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, जनपद अध्यक्ष सुश्री उमा धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शशिप्रभा पाण्डेय, जिला मत्स्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र सिंह, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्रीमती आशा द्विवेदी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय सहित समस्त विभागों के जिला एवं क्षेत्रीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें। शिविर में विधायक श्रीमती सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करें, जिससे गरीब आदिवासी वर्ग के लोग परेशान न हो और उनके कार्याें में रूकावट न आए। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल होने के कारण लोगो को विभागीय जानकारियां एवं योजनाओं के लाभ लेने के बारे में पर्याप्त जानकारी न होने के कारण वे लाभ से वंचित रह जाते है। साथ ही यह अंचल जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण अन्य सुविधाओं से पूर्ण नही है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगो को क्षेत्रीय अमला बताए और उसका लाभ भी दिलवाएं।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अनेक योजनाओं संचालित की जा रही है। जानकारी के अभाव ग्रामीण जन उनका पूरा लाभ नही ले पाते, इसलिए क्षेत्रीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को देकर उन्हें उनका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें जिससे यह क्षेत्र शासकीय योजनाओं से पूरी तरह लाभान्वित हो सकें। कलेक्टर ने बालिका समृद्धि योजना सहित स्व सहायता समूहों के फायदों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को बताते हुए कहा कि इसका संचालन भारतीय डाक विभाग द्वारा किया जाता है इसका लाभ लेने के लिए दस वर्ष से अधिक उम्र नही होनी चाहिए एक बालिका का एक खाता तथा प्रथम जमा राशि रूपये 250 बाद में जमा 50 रूपये या उसके गुणांक के अधिकतम डेढ़ लाख रूपये की रकम जमा की जा सकती है। खाता खोलने के तरीख से 14 वर्ष पूर्ण होने तक राशि जमा करना होता है, इस योजना में 8.4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलती है तथा बालिका की 18 वर्ष आयु पूर्ण होने के बाद या विवाह की आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति हेतु खाते में जमा 50 प्रतिशत तक की राशि निकाली जा सकती है यह खाता 21 वर्ष मेें परिपक्य होता है परन्तु विवाह होने के पश्चात खाता चलाने की अनुमति नही है। शिविर में कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका, मत्स्योद्योग, सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी उपस्थिति ग्रामीणों को देकर उनसे लाभान्वित होने की भी अपील की। शिविर में प्राप्त जनसुनवाई के आवेदनों पर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपलब्ध कराकर उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण भी कराया गया जिसका लोंगो ने लाभ लिया।

Sort:  

2 day news like done

मैंने आपकी पोस्ट को लाइक कर दिया आप भी मेरी पोस्ट को लाइक कर दीजिए सर प्लीज सर फॉलो में