वार्ड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : नीता

in #shahdol2 years ago

IMG-20220926-WA0283.jpgशहडोल। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान की घड़ी करीब है। चंद घण्टे बाद 27 सितम्बर को मतदाता अपने - अपने मताधिकार का उपयोग कर नगर सरकार का रास्ता साफ करेंगे। लेकिन वार्ड के बाशिंदे किसे पार्षद चुन नगर पालिका भेजेंगे, इसका बहुत कुछ रुझान जन चर्चाओं में आना शुरू हो गया है। अगर नगर के वार्ड नम्बर 28 की बात करे तो यहां भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवार पर कांग्रेस की प्रत्याशी नीता मनोज तांगड़ी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ज्ञात हो कि नीता मनोज तांगड़ी विगत 52 वर्षो से इसी वार्ड में निवासरत है। इनके ससुर स्वर्गीय सूरज प्रकाश तांगड़ी अपने स्वक्ष छवि और समाज सेवी के चलते जाने जाते थे। वही नीता मनोज तांगड़ी अपने बेहद सहज व सरल स्वभाव के कारण वार्ड वासियो का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है । वार्ड में जनसंपर्क के दौरान जिस प्रकार वार्ड की जनता ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया उससे ऐसा आभाष अभी से हो रहा है कि उनकी जीत का रास्ता साफ है। वार्ड नम्बर 28 से कांग्रेस प्रत्याशी नीता मनोज तांगड़ी ने अपने वार्ड भ्रमण के दौरान एक ही बात कही की उनकी चुनाव लड़ने के पीछे की मंशा एक मात्र यही है कि वह परिषद पहुचकर वार्ड का चहमुखी विकास करें। शायद जनता ने भी इस बात को परख लिया है कि नीता से बेहतर उनके वार्ड का कोई और पार्षद नही हो सकता है। संभवतः यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशी को इतना अपार जनसमर्थन वार्ड भ्रमण के दौरान मिल रहा है। वही उन्हें अपने पति मनोज तांगड़ी की समाज सेवी छवि का लाभ भी मिल सकता है । क्योंकि श्री तांगड़ी सदैव लोगो के सुख दुख में खड़े नजर आते है।