प्रभारी कलेक्टर ने दिलाई सद्भावना दिवस की शपथ

in #shahdol2 years ago

IMG-20220818-WA0010.jpgशहडोल - मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रभारी कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, ई गवर्नेंस श्री स्वप्निल जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर.एस. पांडेय, सिविल अस्पताल ब्यौहारी में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ० निशांत सिंह परिहार ने सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।

Sort:  

प्लीज फॉलो मी