मतगणना अभिकर्ता बनाने में भी सुस्त दिखे प्रत्याशी आज होगी मतगणना

in #shahabad2 years ago

शाहबाद(रामपुर)उत्तर प्रदेश

शाहबाद /रामपुर। रविवार को लोक सभा उपनिर्वाचन की मतगणना होना है। इससे पहले मतगणना अभिकर्ताओं के पास बनवाने में सुस्त दिखे प्रत्याशी। दोपहर 3 बजे के बाद जागे प्रत्याशी है ।

शनिवार को लोक सभा उपनिर्वाचन की मतगणना के लिए मतगणना अभिकर्ताओं के पास बनना थे। लेकिन 3 बजे तक किसी भी राजनीतिक व निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिनिधि ने मतगणना अभिकर्ता का पास बनाने के लिए आवेदन नहीं आया किया था। 3 बजे के बाद से राजनीतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नियुक्ति किए गए प्रतिनिधि तहसील कार्यालय शाहबाद पहुंचे जहां पर मतगणना अभिकर्ताओं के पास बनवाने की बाबत प्रार्थना पत्र दिया। मतगणना अभिकर्ताओं का सत्यापन कराने के लिए संबंधित थानों से रिपोर्ट मांगी गई है। शाहबाद सैफनी, और पटवाई थाने से 30 मतगणना अभिकर्ता ओं की सत्यापन रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय शाहबाद में आई है। थानों की रिपोर्ट के आधार पर ही 30 मतगणना अभिकर्ताओं के ही पास जारी हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के अनुसार रामपुर जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं और अलग-अलग टेबिल लगाई गई हैं। 38 मिलक विधानसभा में कुल 32 राउंड की गिनती होगी जबकि लोक सभा उपनिर्वाचन में कुल 149 राउंड में मतों की गिनती होना है।