नूपुर शर्मा पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

in #shahabad2 years ago

शाहबाद(रामपुर)उत्तर प्रदेश

शाहबाद /रामपुर। भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने नूपुर शर्मा के द्वारा पैगम्बर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर आज भारत बंद का आह्वान किया। नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

शनिवार को भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर 25 जून को देश की एकता एवं अखंडता को खतरे में डालने वाली ताकतों के विरोध में भारत बंद के लिए आह्वान किया गया है। भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय संयोजक अमृत सिंह के नेतृत्व में तहसील कार्यालय शाहबाद में उपजिलाधिकारी शाहबाद अरुण मणि तिवारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। भारत मुक्ति मोर्चा का आरोप है कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में आर एस एस के इशारों पर देश की एकता अखंडता को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है ।भारत मुक्ति मोर्चा ने उदाहरण देते ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा उठाया उसका यह भी आरोप है कि एक धर्म विशेष के लोगों को और उनकी आस्थाओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है इतना ही नहीं पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के शान में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा अमर्यादित टिप्पणी की गई है। और उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे समाज में रोष है ।ऐसे नेताओं की वजह से देश की एकता और अखंडता को नुकसान हुआ है । देश की एकता और अखंडता कायम रहे इसके लिए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर बड़ी व सख्त कार्रवाई की जाए इस मौके पर अमृत सिंह, हिरदेश सिंह, रामबहादुर ,अमर सिंह, मित्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।