ट्यूवेल लगने के विरोध पर एसडीएम से की शिकायत

in #shahabad2 years ago

शाहबाद(रामपुर)उत्तर प्रदेश

शाहबाद /रामपुर शाहबाद के एक मोहल्ले में ट्यूवेल लगाने का विरोध होने पर 3 साल से स्वच्छ जल के लिए परेशान मोहल्ले वासियों ने एसडीएम से की शिकायत।

शनिवार को मोहल्ला हकीमान में ट्यूवेल लगने का विरोध होने पर महिलाओं ने एसडीएम शाहबाद अरुण मणि तिवारी से की शिकायत। महिलाओं का आरोप है कि मोहल्ला हकीमा के वासी पिछले 3 साल से स्वच्छ जल के लिए परेशान हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी समस्या समाधान नहीं हो पाया है हालांकि घरों में नल लगे हुए हैं लेकिन नलों में गंदा पानी आता है जो कि पीने के लायक नहीं है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शाहबाद ने समस्या का संज्ञान लेते हुए ट्यूबवेल लगाने की मंजूरी दे दी है। जहां पर ट्यूवेल बनना था। वहां पर कुए में एक वटवृक्ष है। बताया जा रहा है कि वटवृक्ष आस्था का प्रतीक है। उसको लेकर मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया है। जिस पर मोहल्ला हकीमान की महिलाओं ने पेड़ को कटवा कर ट्यूवेल लगाने की बात कही है। वही एसडीएम अरुण मणि तिवारी ने जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Sort:  

👍