रिलीफ हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर के खिलाफ मामला दर्ज

in #shahabad2 years ago

Title (21).jpg
शाहाबाद, हरदोई। पाली बाईपास स्थित रिलीफ हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर में इलाज के दौरान महिला की मौत होने के मामले में सील किए गए हॉस्पिटल की कार्रवाई के बाद आज शाहाबाद के चिकित्सा अधीक्षक ने संचालक के खिलाफ बिना पंजीकरण के अस्पताल चलाने के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। एक माह पूर्व रिलीफ हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर में एक महिला की इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ गई। तीमारदारों के काफी मान मनोबल के बाद महिला को रेफर किया गया। जहां महिला की मौत हो गई। इस सिलसिले में पीड़ित महिला के पति ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ इलाज का सारा पैसा पहले जमा कराने और जबरदस्ती मरीज को रोके रखने की डीएम से शिकायत की। डीएम की शिकायत के बाद एसडीएम की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिलीफ हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर को सील कर दिया । आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद के अधीक्षक डॉ मार्कंडेय प्रसाद ने शाहाबाद कोतवाली में बिना पंजीकरण के अस्पताल चलाने के मामले में धारा 419/ 420/ आईपीसी 15 (2) हॉस्पिटल मेडिकल काउंसिल 1956 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है। एफ आई आर दर्ज होने के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में दहशत का माहौल व्याप्त है।