अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने शांतिपूर्वक सत्याग्रह किया

in #shahabad2 years ago

शाहाबाद, हरदोई।IMG_20220627_142647.jpg अग्निपथ स्कीम लाकर जुमलेबाज भाजपा सरकार ने युवाओं और सेना दोनों का अपमान किया।
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा सभी विधानसभाओं में अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया।
इस क्रम में आज शाहाबाद विधानसभा में सत्याग्रह का आयोजन पूर्व प्रत्तासी डॉ अज़ीमुश्शान के नेतृत्व में किया गया।
पूर्व पीसीसी सदस्य कमलेश रस्तोगी ने कहा कि आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले ग्रामीण युवाओं का दर्द समझिए।3 साल से भर्ती नहीं आई ।दौड़-दौड़ के युवाओं के पैरों में छाले पड़ गए, वे निराश-हताश हैं।युवा एयरफोर्स भर्ती के रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। पूर्व जिला महासचिव लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा ने कहा सरकार ने उनकी स्थाई भर्ती, रैंक, पेंशन, रुकी भर्ती: सब छीन लिया। 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है।
जिस प्रकार पहले भी प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़े। ठीक उसी तरह उन्हें माफ़ीवीर बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा। पूर्व प्रत्याशी जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रत्तासी डॉ अज़ीमुश्शान ने कहा कि जुमलेबाज भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस अग्निपथ योजना को जिस तरह से थोपा गया उससे बड़ी संख्या में वे तमाम युवा नाराज हैं जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे थे।
अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष अज़हर यार खान ने कहा कि "अग्निवीर योजना" में 24 घण्टे की भीतर बदलाव करना यह साफ साफ दर्शाता है कि सरकार द्वारा बिना किसी तैयारी के यह योजना लाई गई ।
और प्रत्याशी नगरपालिका अभय महेंद्र ने कहा भाजपा सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों को बर्बादी की कगार पर लाकर छोड़ देना पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा अब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गुलजार अहमद सिद्दीकी, अजर यार खा, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता जी ,नगर अध्यक्ष मानसिंह, सत्तार खान ब्लॉक अध्यक्ष टोडरपुर , रज़ि अख्तर, देश राज, फराज, कलीम, सुनील प्रजापति, आजम, गुलफ़ाम वारसी,मो सलीम, भारत महेंद्र, विपिन कुमार वर्मा , जवाहर,आदि मौजूद