उच्च शिक्षा मंत्री के संपर्क कार्यालय का हुआ शुभारंभ

in #shahabad2 years ago

Title (10).jpg
शाहाबाद, हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं शाहाबाद की विधायक श्रीमती रजनी तिवारी ने आज आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने संपर्क कार्यालय का विधिवत पूजन अर्चन के बाद शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके बेटे एवं प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे आदि तिवारी ने संपर्क कार्यालय के मुख्य द्वार पर पूजन अर्चन करने के बाद नारियल तोड़ा। तत्पश्चात तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री बन जाने के बाद श्रीमती रजनी तिवारी के पास समय का अभाव हो गया और वह क्षेत्र में कम समय दे पा रही थीं। जिससे क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुनने में दिक्कतें उत्पन्न हो गई थी। क्षेत्र के लोगों से संपर्क बना रहे और उनकी समस्याओं का निदान होता रहे इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आवास विकास कॉलोनी पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा संपर्क कार्यालय खोला गया। यहां पर उच्च शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उनके बेटे आदित्य तिवारी बैठकर क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे। समय मिलने पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भी इसी संपर्क कार्यालय पर आकर कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करेंगी। इस मौके पर अमित मिश्रा, रामदास गुप्ता, श्यामू शुक्ला, राजीव नयन दीक्षित, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।