धर्म का विलोप होने पर भूतल पर आतें हैं भगवान : अनूप महाराज

in #shahabad2 years ago

हरदोई। IMG_20220820_211522.jpg ग्राम लोनार पशुपति नाथ शिव मंदिर पर बड़े धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य अनूप ठाकुर जी महाराज ने श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि जब जब भूतल पर पापाचार अत्याचार बढ़ता है और धर्म विलुप्त होने लगता है तब तब परमात्मा अवतार लेकर निशाचरों को मारकर धर्म की स्थापना करते हैं!
जब जब होई धरम की हानि, बाढ़हिं असुर अधम अभिमानी,
तब-तब प्रभु धरि विविध सरीरा, हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा,
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्
अनूप महाराज ने कहा कि कंस के अत्याचार से पृथ्वी माता देवगण परेशान होकर भगवान की शरण में पहुंचे तो प्रभु ने आकाशवाणी कर आश्वासन दिया मैं शीघ्र आ रहा हूं कहने पर श्री कृष्ण ने जेल में जन्म लिया हथकड़ी बेड़ियां पड़ी हुई हैं प्रभु ने अपने पिता बासुदेव से कहा मुझे इसी समय गोकुल पहुंचा दों बसुदेव जी ने कहा कि हथकड़ी बेड़ियां लगी हुई प्रभु की कृपा से तुंरत हथकड़ी बेड़ी टूट गई पहरेदार सो गये बासुदेव ने बालक को टोकरी में रखकर गोकुल पहुंचाया। भाद्र महीना, अष्टमी तिथि रात्रि बारह बजे प्रभु ने जेल में जन्म लिया ! कथा व्यास अनूप ठाकुर ने अपने मधुर कंठ से संगीत की मधुर स्वर लहरियों पर खुल गये ताले सोई गये पहरे वाले आदि आदि भजन सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया! स्वामी सुबोधानंद वेदांताचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्म की दिव्य झांकियां सजायी गयी कथा श्रवणार्थ सालू सिंह चौहान, सत्येन्द्र सिंह, विवेक सिंह, झल्लू सिंह, श्याम सिंह, लवकुश सिंह, सौरभ मिश्रा, विकास मिश्रा शिवनारायण मिश्रा, अनमोल त्रिवेदी, शिवा शुक्ला, आलोक अवस्थी,विकास भदौरिया, नन्हें श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहें!