एसजीपीसी प्रधान ने की पत्रकार वार्ता

in #sgpc2 years ago

एसजीपीसी प्रधान ने की पत्रकार वार्ताScreenshot_20220505-203154_WhatsApp.jpg

कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार की तरफ से बन्दी सीखो की रिहाई के यत्न तेज़ करने के दिये आदेश

इस मामले को लेकर 11 तारीख को खालसा पंथ से अपील की है कि 11 मई को तेजा सिंह समुंद्री हाल में पंथक इकठ किया जा रहा

A/r :- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष है एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की तरफ से आज पत्रकार वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से बंधी सिखों की रिहाई के लिए प्रयत्न तेज करने का आदेश दिया गया है वह इस मामले को लेकर 11 तारीख को3 खालसा पंथ से अपील की है कि 11 मई को तेजा सिंह समुंद्री हाल में पंथक इकट्ठा किया जाएगा और पंचक जत्थे बंदियों के साथ मशवरा कर सख्त फैसला भी लिया जाएगा

V/O :- वहीं एसजीपीसी अध्यक्ष की तरफ से कहा गया शिरोमणि कमेटी लंबे अरसे से बंधी सिखों की रिहाई के लिए प्रयत्नशील रही है वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार किशोरीलाल को चार बार पैरोल दे सकती है लेकिन प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर की सजा पूरी होने के बाद भी उनकी रिहाई के फैसले को दिल्ली सरकार की तरफ से लटकाया जा रहा है और यह केजरीवाल की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है वही एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि 30 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं और भाई बलवंत सिंह राजोआना के केस की पैरवी शिरोमणि कमेटी की तरफ से की जा रही है

V/O :- वहीं बीते दिन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगू कालका अमृतसर पहुंचे थे जहां उनकी तरफ से एक पत्रकार वार्ता की गई थी और बयान दिए गए थे जिस पर एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि सरना जी के सिरसा और कालका सभी शिरोमणि अकाली दल के निशान के नीचे ही चुनाव लड़ते रहे हैं उसी की वजह से इन को जीत मिलती रही है और 10 साल दिल्ली कमेटी का प्रबंध अकाली दल की अगुवाई के नीचे बखूबी चलता रहा है आज यह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ऊपर इल्जाम लगाते हैं तो यह निंदनीय है वहीं उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि अमृतसर आने पर उन्हें कमरे नहीं मिलते जबकि आज हर प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है ताकि किसी को किसी तरीके की भी परेशानी का सामना ना करना पड़े वह वहां से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और यहां पर सीधा कार से उतर कर अपने कमरे में जा सकते हैं इस तरह के इल्जाम लगाना बेबुनियाद है वहीं उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब की बुकिंग के लिए भी ऑनलाइन सिस्टम की प्रक्रिया की गई है इसके बावजूद उनको ऐसे इल्जाम नहीं लगाने चाहिए
वही एसजीपीसी अध्यक्ष ने समोसे पंथ को आपसी मतभेद भुलाकर सिख कौम को दरपेश मामले हल करने के लिए एकजुट होने की अपील की है

V/O :- वही एसजीपीसी अध्यक्ष की तरफ से सिक्ख एप्लीकेशन में गुरबाणी की त्रुटियों को दूर करके अपनी ऐप को शिरोमणि कमेटी की एप्लीकेशन को मानता प्राप्त करवाने के लिए भी कहां गया

पी वही श्री हरमंदिर साहिब में तंती सात वाले कीर्तन संबंधी अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की गई है जिसमें रोजाना एक जत्था तंती साज़ों वाले के साथ कीर्तन जरूर करेगा

वही इसके साथ अलग-अलग विधेयक आधारों में बकाया तनख्वाह को भी दो हफ्तों में देने का फैसला किया गया स्कूलों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रयत्नशील होने की हिदायत भी जारी की गई है कोरोना के चलते करोड़ों रुपए का माली नुकसान हुआ है पर दो नयी सराय की उनसारी के लिए काम दो हफ्तों शीघ्रता से शुरू किया जाएगा इसके साथ ही गुरुद्वारा रामसर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप सुशोभित करने के लिए दो कमरे तैयार किए गए हैं इसके साथ ही गुरुद्वारा शीश गंज साहिब की दीवारों पर लिखी जा रही गुरबाणी कि तूको में गलती होने की खबर की जांच करने के बारे में भी कहा गया है इसके साथ ही धामी ने कहा कि पंजाब सरकार की तरह दलित विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप कहां 43 करोड रुपैया बकाया पड़ा हुआ है

बाइट :- हरजिंदर सिंह धामी एसजीपीसी अध्यक्ष