सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की टीम का बच्चों के साथ कन्या पूजन

in #sewakamna5 months ago

अष्टमी पर देशभर में हर जगह लोग अपने घर में अपने आसपास से कन्याओं को बुलाकर पूजा करते हैं । लेकिन सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की टीम उन बच्चों के साथ कन्या पूजन करने गई जो कि शहर के आसपास ना होकर वहां से कई किलोमीटर दूर अपने पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से खादर बस्ती के जंगल में रहने को विवश हूँ। ऐसा क्षेत्र जो आज भी बिजली और पानी विहीन है सेवा कामना की टीम का मानना है शहर से दूर रहने वाले बच्चे बहुत ही भाव से इस पूरी प्रसाद को कहते हैं क्योंकि उन तक या उनके परिवार में इस प्रकार की प्रसाद प्रयाप्त साधन के अभाव के कारण ना तो बनाए जाते हैं और ना ही मजदूरी कमाने की व्यवस्था के कारण हम लोग शहर से दूर वहां तक पहुंचते है।इसलिए सेवा कामना की टीम ऐसा प्रसाद आसपास के लोगों से एकत्रित करके उन बच्चों को खिलाकर एक अलग अनुभूति का एहसास करती है। सेवा कामना ट्रस्ट की अध्यक्ष अनु भाटिया जी का कहना है, इस कार्य से आसपास के लोग भी बहुत खुश हैं क्योंकि वह भी महसूस करती हैं कि प्रसाद का महत्व बच्चों के खाने से बहुत अधिक बढ़ जाता है इन सब कार्य में अनु भाटिया जी अपने क्षेत्र वासियों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहती हैं कि वह ट्रस्ट का साथ मन से देते हैं और इसके साथ ही अपने सभी साथियों साक्षी अग्रवाल, रेनू कोहली ,कुसुम शर्मा ,हेमा मोदी जी का भी आभार व्यक्त करती है जो महिलाएं त्योहार के दिन भी अपने घर परिवार की जिम्मेदारी निभाने के बाद समाज के प्रति भी अपना कर्तव्य निभाने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

WhatsApp Image 2024-04-16 at 3.50.41 PM.jpeg