बैंक की सभी योजनाओं का ले लाभ, किसी से शेयर न करें ओटीपी : पाटिल

in #seoni2 years ago

सिवनी। आज का समय डिजिटल का है। इसकी मुख्य चाबी ओटीपी है। जो आपके पास ही रहता है। मेरा अनुरोध सभी से है कि ओटीपी, पिंन किसी के साथ कभी भी शेयर ना करें। ओटीपी, पिन यह आपके घर की चाबी है। वही बकरी पालन में 50 लाख, सूअर व मुर्गी पालन में 25 लाख की सब्सिडी बैंक देता है। एसबीआई बैंक सभी को स्व-रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका अधिक से अधिक लाभ लें। उक्ताशय की बात भोपाल से आए उप महाप्रबंधक कृषि एलएचओ रविंद्र पाटील ने शुक्रवार की रात को गांव मारबोड़ी में आयोजित भारतीय स्टेट बैंक सिवनी शाखा द्वारा आयोजित रात्रि कालीन शिविर ग्राम संपर्क कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामवासियों, विद्यार्थियों से कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि सिवनी जिले की महिला ग्राम पंचायत मारबोड़ी में शिविर का आयोजन कर मुझे और बैंक के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रसन्नता है। बैंक में सिविल का विशेष महत्व है। सरकार चाहती है कि ऋण लेने के बाद आप का लेनदेन सिविल ठीक रहे। जिससे अगला ऋण लेने में उपभोक्ता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।IMG-20220723-WA0047.jpg

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास