नशामुक्ति के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन।

in #seoni2 years ago

IMG-20221122-WA0427.jpg
सिवनी 22 नवंबर 22- क्रांतिकारी सुभाष मंच ने मंगलवार 22 नवंबर को
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम
से एक ज्ञापन नशामुक्ति के संबंध में सौंपा है । ज्ञापन में उल्लेख किया
गया है कि जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत हो रही कार्यवाही महज
औपचारिकता बनकर रह गयी है और इस अभियान के तहत ईमानदारी से कार्यवाही नही
हो रही है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि आपके द्वारा मध्यप्रदेश में नशामुक्ति के तहत
अभियान चलाया गया है इस अभियान से समाज में फैलने वाली कुरीतियों के साथ
साथ अध्ययनरत छात्र छात्राओं में नशामुक्ति के तहत जागरूकता का सराहनीय
संदेश दिया जा रहा है और आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों पर लगाम लगाने
का स्वागत योग्य कदम है परंतु देखने में यह आ रहा है कि इस अभियान के तहत
मध्यप्रदेश के सिवनी सहित अधिकांश जिलों में छोटे तबके के लोगो पर
नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है और वास्तव में वे लोग जो
कि माफिया के रूप में गांव - गांव में शहर के मुहल्ले - मुहल्ले में शराब
परोसने के साथ साथ अन्य मादक पदार्थो का सेवन समाज के बीच करा रहे है और
उससे अकूत अनुचित लाभ कमाकर समाज में और विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे का
आदी बना रहे है उन पर कार्यवाही नहीं हो रही है जो कि एक चिंता का विषय
है और यह भी चिंता का विषय है कि इस अभियान के तहत जो लोग दूर दूर तक नशे
कारोबार में संलग्र नहीं है उन छोटे तबके के लोगों पर नशामुक्ति अभियान
के तहत अनुचित कार्यवाही करके मात्र खानापूर्ति की जा रही है ।
हमारा संगठन यह मांग करता है यदि वास्तव में समाज को नशामुक्ति
अभियान का संदेश दिया जाकर समाज के लोगों एवं युवापीढि़ को नशे से मुक्त
रखना है तो उन माफियाओं पर जो कि नशे का कारोबार वृहद रूप से शासन के
नियमों को ताक पर रखकर चला रहे है उन पर कठोर कार्यवाही पूर्ण
र्इंमानदारी से की जावे और समाज को शासन की मंशा के अनुरूप नशा मुक्त
करने की प्रभावी कार्यवाही जो की जा रही है वह सफल हो सके ।
उक्त ज्ञापन सौंपते समय अधिवक्ता विनोद सोनी मनोज मर्दन त्रिवेदी,अंकित
ठाकुर, सुश्री कंचन सोनी, सुश्री इंदु बघेल आदि सुभाष मंच के
कार्यकत्र्ताओं की उपस्थिती रही ।