मिश्रा कॉप्म्लेक्स महावीर मढ़िया में निःशुल्क नेत्र शिविर 23 जुलाई को

in #seoni2 years ago

IMG-20220720-WA0122.jpg
(पवन डेहरिया)
लखनादौन। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क नेत्र जांच शिविर शनिवार 23 जुलाई को श्रीश्री श्यामा मंदिरम सेवारत संघ मिश्रा कंपलेक्स महावीर मढिया सिवनी में लगेगा। 23 जुलाई की सुबह 10 बजे से नेत्र रोगियों की जांच नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों से की जाएगी। निशुल्क जांच शिविर में आंखों की जांच उपचार एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र चिकित्सालय में मिलने वाली अन्य सुविधाएं फेको सर्जरी, फोल्डेबल लेंस मिलेगी। मुफ्त मोतियाबिंद वाले रोगियों को काला चश्मा, भोजन एवं रहने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।
व्यवस्थापक यशोवर्धन मिश्रा ने बताया कि निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन वाले मरीज अपने साथ मोबाइल नंबर, वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी साथ में आवश्यक रूप से लाना होगा। इस शिविर में शिवजी भाई भास्कर भाई लांयस नेत्र हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर परासिया के नेत्र चिकित्सक द्वारा जांच की जाएगी।

Sort:  

Nice