स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से कराई जा रहा है साफ-सफाई झाड़ू

in #seoni2 years ago

Screenshot_20221106-164539_WhatsApp.jpg

सिवनी धनौरा कुड्डी स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से कराई जा रहा है साफ-सफाई झाड़ू

विशेष बच्चे खुद बता रहे हैं हमें करना पड़ता है साफ-सफाई झाड़ू

. धनौरा कुड्डी शास प्राथ शाला सरकार भले ही सरकारी स्कूल के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा देने का दम भर रही हो। मगर, इनमें से कई स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे साफ-सफाई करवाते हैं। ऐसे में खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन स्कूलों में किस तरह शिक्षा का बंटाधार किया जा रहा है। स्कूलों के बच्‍चे क्‍लास में पढ़ाई की शुरूआत करने से पहले खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई करते हैं और ये नजारा अक्‍सर ही देखने को मिलता है।

इस बारे में जब शिक्षकों से पूछा गया तो स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी नहीं हैं। छात्र छात्राएं झाड़ू लगा लेते हैं