14 फरवरी को ओडीओपी दिवस कार्यक्रम कंपनी गार्डन में

in #seoni7 months ago

समय सीमा बैठक  (2).jpg

सहायक संचालक उद्यान सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्‍टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 14 फरवरी 2024 को शासकीय प्रोजनी आर्चर्ड सिवनी (कंपनी गार्डन) में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में "ओडीओपी दिव
स कार्यक्रम" का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में ''एक जिला एक उत्पाद'' अन्तर्गत सिवनी जिले हेतु चयनित फसल सीताफल एवं अन्य उत्पादों पर आधारित सूक्ष्म खाद्य उद्योग इकाई स्थापना से सबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी साथ ही खाद्य उद्योग इकाई स्थापना से संबंधित इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ओडीओपी दिवस कार्यक्रम में ''एक जिला एक उत्पाद'' को प्रमुखता प्रदान करते हुए विविध गतिविधियों का आयोजन तथा एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से सीताफल की तकनीकी खेती, प्रसंस्करण सम्भावनाओं एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित PMFME योजना की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में छोटे उद्यम लगाने जैसे पल्प, जूस, राईस मिल, दाल मिल, तेल मिल, सॉस, केचप, अचार, पापड, बडी, आटा चक्की, मसाला चक्की, आलू चिप्स, केला चिप्स, पेठा, स्नैक्स, बेकरी उत्पाद (केक, टोस्‍ट, ब्रेड, कूकीज, बिस्किट), नूडल्स, सेवई, दलिया, पॉपकॉन, डेयरी उत्पाद, शहद उत्पाद, गुड उत्पाद इत्यादि यूनिट लगाने की प्रक्रिया, PMFME योजना के अनुदान प्रावधान एवं आवेदन प्रक्रिया, उत्पाद की पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं निर्यात कैसे करें आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी जावेगी। कार्यशाला में नवीन उद्योग स्थापना हेतु जिला रिसोर्स पर्सन के माध्यम से योजना अंतर्गत निशुल्क पंजीयन किया जाएगा एवं 15 दिवस के भीतर पोर्टल पर आवेदन तथा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर बैंक में प्रेषित कराने की भी कार्यवाही की जाएगी।
सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित PMFME योजना अन्तर्गत नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना एवं उन्नयन पर परियोजना लागत का 35% अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान देय है। इसके अतिरिक्त पात्र इकाइयों को कृषि अधोसंरचना कोष अंर्तगत 7 वर्षों हेतु 3℅ ब्याज अनुदान का लाभ भी देय होगा। वर्तमान में सिवनी जिले में PMFME योजना अंतर्गत 64 इकाईयों के बैंक ऋण स्‍वीकृत किये जा चुके है जिसमें से 41 इकाईयों की स्‍थापना हो चुकी है। अतः इच्छुक कृषक, उद्यमी, युवा बेरोजगार, कृषक उत्पादक संगठन, स्वसहायता समूह, सहकारिता समितियां इत्यादि अधिक से अधिक संख्या में एक दिवसीय एक जिला एक उत्पाद दिवस कार्यशाला में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी प्राप्त कर योजना में पंजीयन कराकर लाभ लेना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु जिला स्तर पर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला सिवनी तथा विकास खंड स्तर पर कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क करें।