सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का समारोहपूर्वक परीक्षा परिणाम घोषित

in #seoni5 months ago

sarswati shishu mandir -4.jpg

सिवनी :- नगर की प्रतिष्ठि शैक्षणिक संस्था सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज सिवनी की स्थानीय कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम वनाचंल सेवा न्यास की अध्यक्षा डां. पुष्पा तेकाम, डां. श्याम सिंह कुमरे आईएएस पूर्व कलेक्टर, डां. पारस पटेरिया, विनीत अग्रवाल जिला सचिव सरस्वती शिक्षा परिषद, विवेकानंद बाल कल्याण समिति के सचिव नितिन चौधरी , कोषाध्यक्ष मनोज मर्दन त्रिवेदी एवं संस्था के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव की गरिमामय उपस्थिती में घोषित किया गया ।
विद्यालय की सभी कक्षाओं का उत्कृट परीक्षा परिणाम घोषित करते हुये उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभावान छात्रों को प्रमाणपत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किये । परीक्षा परिणाम की उद्घोषणा परीक्षा प्रभारी प्रकाश गुप्ता द्वारा की गयी । परीक्षा परिणाम लेने पहुँचे विद्यालय के भैया बहिनों एवं अभिभावको को संबोधित करते हुये डाँ पारस पटेरिया ने कहा कि विद्यालय के भैया बहिन अपने विषयों का अध्ययन बहुत व्यस्थित करते है उसी का परिणाम है कि परीक्षा में बहुत अधिक भैया बहिन अच्छे अंको के साथ सफल हुये है परंतु मेरा एक सुझाव है कि ग्यारवी के बाद जीव विज्ञान के भैया बहिन को नीट की तैयारी करें और गणित के छात्र जेईई की तैयारी करें अब चिकित्सा और इंजीनियरिंग के लिये बेहतर अवसर उपलब्ध है । इसी प्रकार डां. श्याम सिंह कुमरे ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि देश में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से सेवा एवं प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया है सिवनी के भैया बहिनों को विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बेहतर तैयारी की व्यवस्था का उन्होंने सुझाव दिया ।

sarswati shishu mandir -1.jpg

संस्था व्यवस्थापक नितिन चौधरी ने कहा कि हम हर संभव प्रयास करते है कि गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ हमारे विद्यालय के छात्र उच्च पदों पर पहुँचकर समाज को अपना बेहतर योगदान दें इसके लिये जो भी आवश्यक मागदर्शन प्रतियोगी परीक्षाओं के सुझाया गया है वह करने की चिंता की जायेगी । विद्यालय के प्राचार्य श्री यादव ने समस्त छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिये विशेष शिविर मई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किये जायेगे ।

sarswati shishu mandir -3.jpg

विद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि विद्यालय का कुल घोषित परीक्षा परिणाम 91.39 प्रतिशत रहा जिसमें पूर्व प्राथमिक हिन्दी माध्यम नर्सरी में देवांश धुर्वे ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, उलगुलान देवड़ा 96.5 प्रतिशत अंक के साथ द्धितीय स्थान, प्रथा चौहान 95.4 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । केजी वन के कुनाल करोसिया ने 96.85 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम अनय पांडे 96.57 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, शिवम पंचेश्वर ने 95.71 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । केजी टू में भूमिका यादव ने 97.14 अंक लेकर प्रथम, पूर्वी हेडाऊ ने 96.28 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, विनायक उपाध्याय ने 96 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कथा प्रथम हिंदी माध्यम की हिमानी सनोडिया ने 84.66 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, गुंजन चौधरी ने 83 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, खुशबू रिमझा ने 82.33 प्रतिशत अंक
स्थान प्राप्त किया। तृतीय कक्षा हिंदी माध्यम के हर्षित भलावी ने 86.75 अंक लेकर प्रथम स्थान, अग्रजा चौरसिया ने 84.25 अंक लेकर द्वितीय स्थान, प्रज्ञा पराते एवं ऋषभ तुमन्ने ने 83.5 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । चतुर्थ कक्षा के यश आत्मपूज्य ने 89.75 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, श्रीयांशी कुशवाहा ने 78.25 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान अंश हेडाऊ ने 77.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार विद्यालय के अंगे्रजी माध्यम की नर्सरी कक्षा में आशीष उदासी ने 97.75 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, प्रज्ञान दुबे ने 97 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय कबीर जागवानी ने 96 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । केजी वन की मायरा बाथू ने 95.25 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, लक्षित बिलगौर ने 94 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान, भार्गवी सोलंकी ने 89.5 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । केजी टू में अक्षिता गौर ने 98.25 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, प्रणव उईके ने 95.5 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, धावनी कुमरे ने 95.25 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा प्रथम अंग्रेजी माध्यम में आर्यनजी 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, आद्या राय ने 95 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, प्रियम सोनी 88.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा द्वितीय अंग्रेजी माध्यम में राघव सिंह बघेल ने 98.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, देवांशी निखारे 95.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान, ताशवी पटले ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा तृतीय अंग्रेजी माध्यम शिवा चक्रानी 94.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम पूरब डहेरिया 94.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय चिराग सोनकेसरिया 94 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चतुर्थ अंग्रेजी माध्यम में प्रज्ञांशी दुबे एवं कार्तिकेय बघेल ने ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, याचना हेडाऊ 96.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, अनमोल पटले 90.3 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा छटवीं में विधान दुबे ने 93.33 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, आदित्य पगारे ने 92.33 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय भक्ति डेकाटे ने 92 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा सातवीं में नित्या रिमझा ने 93.33 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम राघवेन्द्र भांगरे ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, शुभ साहू ने 85.7 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा नवम में साक्षी पगारे ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, सूर्यांश राय 94.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय लक्ष्य यादव 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । एकादश जीव विज्ञान संकाय में अनन्या नामदेव ने 85.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, कीर्तन साहू 83.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, वैभवी सोनकेसरिया ने 81 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकादश गणित संकाय चैतन्य सिहारे 93.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम प्रतिष्ठा बघेल 79.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, पूर्णिमा चौरसिया ने 79 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकादश वाणिजय संकाय स्वर्णिमा सोनी 85.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, आदित्य चौरसिया 78.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, मयंक बरमैया ने 71.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।