कहानी : अंतिम श्रावण सोमवार में हुआ द्वादश ज्योतिर्लिंग अभिषेक

in #seoni2 years ago

IMG-20220808-WA0173.jpg

पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय श्री राम मंदिर कहानी मैं श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव अभिषेक का आयोजन संपन्न कराया गया कांवड़ यात्रा के माध्यम से भक्तों के द्वारा मां वैनगंगा से पवित्र गंगाजल पैदल कावड़ के माध्यम से यह जल कहानी पहुंचा था। इसी जल से श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग अभिषेक संपन्न हुआ।

श्री राम मंदिर वाले बाबा जी की प्रेरणा एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से यह धार्मिक अनुष्ठान प्रति वर्ष अनुसार ऐसे ही संपन्न होता चला आ रहा है सावन के प्रारंभ से ही स्थानीय श्री राम मंदिर कहानी में अखंड रामायण पाठ एवं श्री शिव अभिषेक का आयोजन प्रतिदिन संपन्न होता है अलग-अलग यजमान ओ के माध्यम से मुख्य पुजारी संतोष उपाध्याय एवं मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक के सानिध्य में पूजन कार्य संपन्न हो रहा है रक्षाबंधन के दिन अंतिम मानस पाठ संपन्न होने के बाद कजलियां को महाप्रसाद भोग भंडारा का आयोजन संपन्न कराया जावेगा जिसमें समिति ने समस्त श्रद्धालु भक्तों को सादर आमंत्रित किया है।
IMG-20220808-WA0171.jpg