हिउस ने किया कोतवाली प्रभारी का सम्मान

हिउस ने कोतवाली प्रभारी नलिन बुधोलिया
का किया सम्मान माना आभार
त्योहारों में पुलिस और समिति में समन्वय स्थापित हो नगर में सभी त्योहार चल समारोह शांती सोर्हाद पूर्वक मनाने में नगर पुलिस प्रशासन का माना आभार।
सीहोर। हिंदू उत्सव समिति के सदस्य बोले - त्योहारों में पुलिस और हिन्दु उत्सव समिति में समन्वय स्थापित हो सके इस हेतु हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सीहोर थाना कोतवाली टीआई नलिन बुधोलिया का हिन्दू उत्सव समिति की नवगठित कार्यकारिणी द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि आगामी त्योहारों के चलते हिन्दू उत्सव समिति की कार्यकारिणी की सूची थाना कोतवाली टीआई एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जी को दी जाएगी। जिससे आगामी त्योहारों में पुलिस और हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों में समन्वय स्थापित हो सके और त्यौहारों को लेकर जरूरी व्यवस्थाओं में पुलिस का भरपूर सहयोग ले सकें। सीहोर नगर पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में नगर में सभी चल समारोह धार्मीक अयोजन शांती सोर्हाद पुर्वक अयोजित किये गए इसके लिए हिउस के अध्यक्ष अशीष गुप्ता ने थाना प्रभारी एवं नगर के कर्तव्य निष्ठ पुलिस कर्मचारियो का अभार माना है अंत में हिउस अध्यक्ष अशीष गुप्ता ने कहा की नगर की गोरव शाली धार्मीक एवं संस्कृ तीक पहचान को नई उचाईया प्रदान करने के लिए हिउस नगर के सभी धर्म प्रेमी नागरीको के सहयोग की अपेक्षा रखती है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनो में हरीशचंद्र अग्रवाल , शंकर प्रजापति, सुभाष शर्मा ,आशीष गुप्ता , राजेंद्र वर्मा , राजू बोयत, के के गुप्ता , अखिलेश सोलंकी, नवीन सोनी, रंजीत वर्मा , विष्णु प्रजापति, कमलेश अग्रवाल, देवेश अग्रवाल , पंकज शर्मा , पुरुषोत्तम मीणा , विशाल सेन, राजेंद्र नगर , कमलेश अग्रवाल , निलेश जयपुरिया आदि लोग उपस्थित थे।

Sort:  

Sandar

Dhanyavaad sir