जीवन जीने की कला सीखाता है स्काउट गाइडः मधुसूदन

in #scout2 years ago

देवरिया। आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को स्व.विश्वरूप द्विवेदी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुआरी के प्रधानाचार्य मधुसूदन मणि त्रिपाठी ने शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्काउट गाइड जीवन जीने की कला सिखाता है।
उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों में संस्कार पैदा करता है, जो जीवन भर काम आता है। तीन दिवसीय शिविर में जो कुछ भी आप ने सीखा और देखा है उसे जीवन में उतार कर अपने जीवन को सामाजिक कार्यों में भी लगाये।आप जिस भी क्षेत्र में रहें वहीं मेहनत और लगन से काम कर उच्च स्थान प्राप्त करें। शिविर में 2022 के बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्रों को स्व.विश्वरूप द्विवेदी प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। हाईस्कूल की कुमारी पूजा प्रजापति को 2000 रुपये और इंटर की उर्वशी शर्मा को 2500 रुपये दिया गया। दोनों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ. विजय प्रताप श्रीवास्तव तथा संचालन राजेश पांडेय ने किया। इस दौरान बृजेश यादव, राकेश श्रीवास्तव, संजय राय, डॉ. वेदस्वरुप द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।