भारत के सबसे खतरनाक रास्ते पर टेस्टिंग करती दिखी 2022 स्कॉर्पियो, लॉन्च होते ही मचा देगी तबाही

Santosh mali news IMG_20220308_181946.jpg एंड महिंद्रा भारतीय मार्केट में अपनी बिल्कुल नई स्कॉर्पियो लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. लंबे समय से नई जनरेशन SUV का इंतजार किया जा रहा है और कंपनी की ये धाकड़ कार खूब सारे नए फीचर्स के साथ आएगी. महीनों से Scorpio के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है और कुछ दिन पहले ही ये नई SUV भारत के सबसे दुर्गम रास्ते स्पीति वैली में दिखाई दी है. Mahindra इसे बिल्कुल नए अवतार में पेश करने वाली है जो ना सिर्फ दिखने में जोरदार होगी, बल्कि इसका प्रदर्शन भी दमदार होगा. हाल में स्कॉर्पियो के साथ एक नया फीचर जुड़ने की जानकारी मिली है, ये हैं सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स जो अक्सर महंगी कारों में देखे जाते हैं.नई जनरेशन 2022 Mahindra Scorpio को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. कुछ दिन पहले ये जानकारी सामने आई है कि कंपनी इसे नए नाम से देश में पेश कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो स्टिंग या महिंद्रा स्कॉर्पियन नाम से बाजार में लाया जा सकता है. कंपनी नई SUV के दमदार वेरिएंट को स्कॉर्पियन नाम दे सकती है, हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री जारी रखने का फैसला लिया है. इसका मतलब है कि नई स्कॉर्पियो मौजूदा मॉडल को रिप्लेस नहीं करेगी.