अटेवा संगठन की ब्लाक ईकाई का गठन,अध्यक्ष चुने गये राजेश यादव

in #schoolf842 years ago

NEWS DESK:WORTHEUM: PUBLISHED BY, RAHUL SAINI, 13 Sep 2022, 06:41 AM IST

IMG-20220912-WA0106.jpg

फतेहपुर चौरासी उन्नाव-: पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके संगठन ATEWA की फतेहपुर चौरासी ब्लॉक इकाई का आज गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मति से ARP श्री राजेश यादव जी को ब्लॉक अध्यक्ष, श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी जी को महामंत्री और श्री अखिलेश कुमार जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष पद हेतु शिव कुमार जी और जिला संरक्षक उमेश मौर्य जी ने राजेश यादव का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर उपस्थित सभी अध्यापकों ने सहमति व्यक्त की उसके बाद महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद हेतु क्रमशः ज्ञानेन्द्र तिवारी और BRC कार्यालय सहायक श्री अखिलेश कुमार पाल जी का चयन किया गया सभी नामों को जिलाध्यक्ष श्री नीरज पटेल जी ने त्वरित अनुमोदन प्रदान करते हुए नियुक्ति हेतु स्वीकृत दे दी। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हेतु जो आंदोलन चल रहा है उसमे वो पूरी ऊर्जा से कार्य करेंगे, उन्होंने ब्लॉक के सभी अध्यापकों से ATEWA के साथ जुड़ने की अपील की इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अनुपम आनंद, जिला उपाध्यक्ष श्री अर्पित मिश्रा, जिला संरक्षक उमेश मौर्य जिला अध्यक्ष नीरज पटेल, दीपक द्विवेदी, अजीत द्विवेदी, कुलदीप विमल, प्रवीण शुक्ला, अतुल प्रताप सिंह, देवेश राठौर, पुरुषोत्तम यादव, विप्रा भट्ट सहित सैकड़ों अध्यापक साथी उपस्थित रहे, और नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। तथा भविष्य में होने वाले पेंशन आंदोलनों में कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया।