School Holiday May 2022: खुशखबरी, अब छात्रों को मई में नहीं जाना होगा स्कूल

in #school2 years ago

School Holiday May 2022 – आज की पोस्ट में हम आपको स्कूल की छुट्टी के बारे में जानकारी देने वाले हैं l अप्रैल का महीना खत्म होने को है और मई का महीना शुरू होने पर है l तेज गर्मी के कारण मई तथा जून 2 महीने की स्कूल हॉलीडे कर दिया जाता है l मई के महीने में वैसे तो स्कूल नहीं खुला होता है , छात्र-छात्राएं गर्मी के महीने में छुट्टी के मजे लिए होते हैं l लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में जो संक्रमण के कारण हानि हुई है उसकी वजह से काफी राज्यों में अभी परीक्षाएं होना बाकी है. जिस कारण स्कूलों को मई के महीने में भी खोला जाएगा l परंतु मई के महीने में देखा जाए तो कई छुट्टियां की जाएंगी जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है

मई के महीने में भी स्कूल को खोला जाएगा पढ़ाई जारी रहेंगी l लेकिन इसे भी छात्रों को कई छुट्टियां भी दी जाएंगी l छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, आपको बता दें कि मई के महीने में लगभग 9 छुट्टियां मिलेंगी, हालांकि रविवार पढ़ने से एक छुट्टी रविवार के दिन ही हो जाएगी l

मई के महीने में ईद उल फितर के अलावा 3 दिन की छुट्टियां रहेगी l 1 मई को महाराष्ट्र डे, 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती के कारण स्कूल की छुट्टी रहेगी l 3 मई को बसवा जयंती के मौके पर छुट्टियां तथा 4 मई को ईद उल फितर की छुट्टी छात्रों को दी जाएगी l उसके बाद 9 मई को रविंद्र नाथ जयंती है तथा 9 मई सोमवार के दिन है l अब लगातार छुट्टी होने से छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले हो जाएगी l

दोस्तों त्योहारों के अलावा और भी छुट्टियां छात्रों को दी जाएगी जिसे सुनने के बाद आपको मजा आने वाला है, क्योंकि 5 दिन की छुट्टियां आपको किसी त्योहार के अंतर्गत नहीं बल्कि 5 दिन की छुट्टियां आपको रविवार पड़ने की वजह से दी जा रही है l जी हां दोस्तों मई के महीने में पांच रविवार होगा और 5 के 5 रविवार में स्कूल बंद रहेंगे l 1 मई, 8 मई , 15 मई, 22 मई तथा 29 मई इन 5 तारीख को रविवार का दिन होगा जिस कारण स्कूल 5 दिन और बंद रहेगा lphoto_2022-04-21_18-40-32-1024x535.jpg