Rule Change: 1 जुलाई से बदलने वाले हैं SBI, RTO, TDS और Aadhar-PAN Card समेत कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

in #sbi2 years ago

New Rule From July: एटीएम और चेक से भुगतान के लिए शुल्‍क देना होगा। वहीं डीएल बनवाने का भी तरीका बदलेगा और टीडीएस का दोगुना भुगतान करना होगा। इसके अलावा आधार पैन लिंक करने पर दोगुना चार्ज लगेगा। इसके साथ ही LPG गैस के दाम भी बढ़ सकते हैं।

जुलाई का महीना आपके लिए कई बदलाव लेकर आ रहा है, जिसका असर आपकी जेब पर सीधा पड़ सकता है। अगर आप स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपको एटीएम और चेक से भुगतान के लिए शुल्‍क देना होगा। वहीं डीएल बनवाने का भी तरीका बदलेगा और टीडीएस का दोगुना भुगतान करना होगा। इसके अलावा आधार पैन लिंक करने पर दोगुना चार्ज लगेगा। इसके साथ ही LPG गैस के दाम भी बढ़ सकते हैं।

आधार पैन कार्ड लिंक चार्ज
सीबीडीटी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एक जुलाई से आधार को पैन से लिंक करने पर ग्राहकों को 500 की जगह अब 1000 रुपए का चार्ज देना होगा। अगर आपने अभी तक अपने आधार-पैन लिंक (Aadhaar-PAN Linking) को लिंक नहीं कराया है, तो जल्द करा लें। सीबीडीटी ने 29 मार्च, 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था।

SBI Basic Saving Deposit Account (शुन्‍य बचत खाता)
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेसिक सेविंग डिपॉजिट खाता के शुल्‍क में कई तरह का बदलाव किया है। अब ग्राहकों को बैंक से पैसे निकालने के लिए और चेक से पेमेंट करने के लिए नए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट के ग्राहकों को एक महीने में केवल चार बार ही एटीएम से पैसे निकासी के लिए फ्री ट्रांजैक्‍शन मिलेगा। इससे अधिक बार निकालने पर आपको 15 रुपए प्‍लस जीएसटी देना होगा। इसके अलावा एक एसबीआई ग्राहक 10 चेक लीव का उपयोग कर सकते हैं, अगर एक्‍स्‍ट्रा चेक का उपयोग करते हैं तो 10 एक्‍स्‍ट्रा पर 40 रुपए व जीएसटी जबकि 25 चेक पर 75 रुपए प्‍लस जीएसटी देना होगा।DE394D58-AD0D-458C-8473-06E70429500A.jpeg