स्वदेशी जागरण मंच कार्यक्रम हुआ सम्पन

in #savdeshilast year

स्वदेशी जागरण मंच
IMG-20230730-WA0049.jpg
जोधपुर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की संकल्पना के विषय पर मुख्य वक्ता डॉ प्रोफेसर महेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने कहा कि भारत ने पिछले 75 वर्षों में आत्मनिर्भर का लक्ष्य ही नहीं रखा दीनदयाल जी का कहना था स्वालंबन व आत्मनिर्भर भारत की मूलभूत आवश्यकता है कोई भी अर्थव्यवस्था सभी को नौकरी नहीं दे सकती है रोजगार का तात्पर्य देश की आर्थिक प्रयत्नों में अपनी सहभागिता मैं योग्य दान देना है प्राचीन भारत में यही उद्देश्य था आर्थिक स्वालंबन समाज के नीचे से शुरू होता है आधुनिक अर्थशास्त्री ने स्वयं रोजगार क्षेत्र को असंगठित क्षेत्र का कर इसकी आलोचना की है और इसको हटा कर पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कहा है अतिरिक्त उत्पादों का निर्यात व जरूरी उत्पादों का आयात करना पल्ला लंबी अर्थव्यवस्था है हमें जरूरी उत्पादों का उत्पादन कर स्वावलंबी अर्थव्यवस्था बनना चाहिए स्वदेशी प्रज्ञा स्वदेशी संसाधन स्वदेशी उत्पाद स्वदेशी उपभोग ही स्वदेशी अर्थव्यवस्था है जिसमें आयात की जरूरत नहीं है जो अर्थव्यवस्था 100 लंबी नहीं होती है आगे चलकर साम्राज्यवाद को बढ़ावा देती है और दूसरों के संसाधनों को कब्जा करने का प्रयास करती है स्वावलंबी अर्थव्यवस्था विकेंद्रीकरण को बढ़ाती है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार कार्य का अवसर प्रदान करती है
स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक श्री हरदयाल शर्मा ने कहा कि आज की पीढ़ी एक परिधि में विचरण कर रही है समाज से अलग-थलग रहने लगी है अपने चारों और समाज आभासी समाज का निर्माण कर लिया है जिसका कोई उत्तरदायित्व नहीं रहा है इसे रोकना होगा और बदलना होगा नई पीढ़ी को बताना होगा की नौकरी के अलावा स्वयं को स्वावलंबी बनाकर कैसे देश को आगे ले जा सकते ह स्वावलंबी भारत अभियान के जोधपुर प्रांत के संरक्षक व उद्यमी राधेश्याम रंगा ने कहां की आज स्वावलंबी भारत अभियान हमारे युवा लोगों की ज़रूरत है
विशिष्ट अतिथि मीना कोठारी ने कहा कि व्यक्ति को बचपन से ही स्वावलंबी के गुण विकसित करनी चाहिए जो आज की शिक्षा व्यवस्था में दिखाई नहीं दिया जाता
उद्योगपति अनिल अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय दिया और 100 लंबी भारत अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया उन्होंने आगे कहा कि स्वदेशी जागरण मंच का है है कि हमारा देश समाज परिवार और व्यक्ति स्वयं 100 लंबी हो
आज की गोष्ठी में अतुल भंसाली, नथथराम रिणवा, जगत नारायण जोशी, लूणाराम सेन सुरेश मुथा डॉक्टर नंदकिशोर गौतम जीरावाला रिछपाल जी कमलेश गहलोत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे मंच का का संचालन विभाग संयोजक रमेश सोनी और महानगर संयोजक अमन भंडारी ने किया। कार्यक्रम से पूर्व स्वदेशी जागरण मंच के प्रथम सहसंयोजक माधव दास जी को पुष्पांजलि प्रदान की गई । गोष्टी गोष्ठी का आयोजन लघु उद्योग भारती सभागार में की गई।